डायनामिक कृषांग क्रिकेट:-बाँका क्रिकेट एकेडेमी ने महादेव क्रिकेट क्लब को 5विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Banka: जिला मुख्यालय स्थित आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका जिला खेल संघ और बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का दूसरा मैच महादेव क्रिकेट क्लब बाँका बनाम बाँका क्रिकेट एकेडेमी के बीच खेला गया ।

महादेव क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ कुमार ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 24•4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी ।इसमें सबसे अधिक ओपनर गिरिराज ने 22 रन का योगदान दिया ।बी,सी, ए, का गेंदबाज अभिषेक सिंह ने पाँच ओवरों में मात्र 15रन देकर 4 विकेट झटक लिया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी,सी, ए, की टीम ने 18.3 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच पाँच विकेट से जीत लिया ।बी, सी, ए, की ओर से कप्तान इस्तियाक ने मात्र 38बाॅल पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर मैच पाँच विकेट से जीत लिया ।महादेव टीम की ओर से प्रदीप कुमार 5 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिया ।विजेता बी,सी, ए, का गेंदबाज अभिषेक सिंह को उसके उत्कृष्ट गेंदबाजी से प्रभावित होकर कमिटी ने मैन ऑफ दि मैच से नवाजा ।

सरफराज और रवि ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया ।इस अवसर पर बाँका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा, बाँका जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चंदन चौधरी, मणिकांत मिश्रा, आशीष मोदी, रमण झा, विश्वजीत, नीरज, सुधांशु कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में