सीनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता भारतीय पहलवान सुनील गोल्ड मेडल व अर्जुन कांस्य पदक जीता।

Khelbihar.com

Patna: बिहार के  शशि भूषण प्रसाद को बधाई दिल्ली में आयोजित सीनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय टीम को ग्रीको रोमन स्टाइल के कोच को बधाई पहले दिन भारतीय पहलवान सुनील 87केजी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम ऊंचा किया  एवं 55  अर्जुन ने   कांस्य पदक प्राप्त कर देश का मान बढ़ाया ,

.

बताना चाहते हैं कि श्री शशि भूषण प्रसाद मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी हैं एवं वर्तमान में भारतीय कुश्ती टीम के ग्रीको रोमन स्टाइल के मुख्य कोच हैं उनके द्वारा  प्रशिक्षण प्राप्त कर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्यं एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं 27वर्षों के बाद यह पहला मौका है जब सीनियर एशियन प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है

इसका श्रेय कहीं ना कहीं बिहार के निवासी श्री शशि भूषण प्रसाद को भी जाता है उनकी उपलब्धि पर बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह महासचिव विनय कुमार सिंह कार्यालय सचिव विजय कुमार संयुक्त सचिव अभिलाषा कुमारी  संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज इत्यादि कई खेल प्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं एवं आगामी ओलंपिक में इनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल आने की संभावना व्यक्त की है, श्री शशि भूषण प्रसाद का मोबाइल नंबर 9265772751  है अन्य जानकारी इनसे भी प्राप्त कर सकते हैं

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।