महिला अंडर-19:-बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

Khelbihar.com

Patna: दिनांक 22 फरवरी 2020 को के •एस आर• एम• कॉलेज कडपा के खेल मैदान पर बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एक दिवसीय ट्रॉफी मैच में बिहार में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेटों से करारी शिकस्त देकर सभी 4 अंक अपनी झोली में डाली।


आज सुबह अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उस समय महंगा साबित हुआ जब 5.1 ओवरों में महज 4 रन के योग पर सलामी बल्लेबाज मेमू तायम 1 रन के निजी स्कोर पर रचना सिंह का शिकार बनी जिसे श्रुति के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी ओवर में दूसरा झटका भी 4 रन के योग पर ही नबाम मारथा के रूप में लगी जो बिना खाता खोले रचना सिंह की दूसरी शिकार बनी.

जिसे रचना ने विकेट के सामने पकड़ी और पगबाधा कर दिया । टीम संकट से उबरी भी नहीं थी की तीसरा झटका भी 17 रन के योग पर मेघा शर्मा 8 रन बनाकर हर्षिता के हाथों कॉट एंड बोल्ड होकर पवेलियन वापस आ गई और निरंतर विकेटों का गिरने का सिलसिला जारी रहा और बिहार के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 47 ओवरों में 64 रन पर ही ढेर हो गई और बिहार को जीत के लिए 65 रनों का लक्ष्य मिला।


इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 1 विकेट खोकर ही 65 रन बनाकर जीत हासिल कर ली जिसमें आउट होने वाली एक मात्र खिलाड़ी कप्तान श्रुति 12 रन बनाकर पवेलियन वापस आ गई जबकि विशालाक्षी 19 रन और वैदेही यादव 14 रन बनाकर नाबाद रही और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रही इतिका त्यागी को एकमात्र सफलता हाथ लगी।

जबकि गेंदबाजी का भार संभाल रही बिहार के गेंदबाज रचना सिंह 10 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं हर्षिता ने भी 6 ओवरों में 18 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि तेजस्वी और आर्य को 2-2 सफलताएं हाथ लगी।


इस जीत के लिए टीम से जुड़े सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद , कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन , जिला प्रतिनिधि संजय कुमार, बीसीए के पूर्व सचिव श्री अजय नारायण शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव नीरज सिंह राठौर, अरवल जिला संघ के सेक्रेटरी श्री धर्मवीर पटवर्धन सोना सिंह सहित बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल शुभकामनाएं दी ।


संक्षिप्त स्कोर अरुणाचल प्रदेश:- 47 ओवर, 64 /10 ऑल आउट
मेमू तायम 1 रन, डी• पॉपी 5 रन, नबाम मारथा 00 रन , मेघा शर्मा 8 रन , इतिका त्यागी 7 रन, अभी 6 रन, संस्कृति शर्मा 6 रन, मानवत 1 रन , नबाम पारा 00 रन, यालूम 00 रन , तादर बिना खाता खोले नाबाद रही
गेंदबाजी बिहार:- रचना सिंह 10 ओवर 9 रन 3 विकेट, हर्षिता 6 ओवर 18 रन 3 विकेट, तेजस्वी 10 ओवर 2 रन 2 विकेट, आर्या 10 ओवर 18 रन 2 विकेट।


संक्षिप्त स्कोर बिहार:- कप्तान श्रुति 12 रन आउट , विशालाक्षी 19 रन नाबाद वैदेही यादव 14 रन बनाकर नाबाद। अतिरिक्त 20 रन।
गेंदबाजी अरुणाचल प्रदेश:- इतिका त्यागी 2 ओवर 18 रन 1 विकेट।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब