कटिहार लीग:-पांडव रजक व प्रेम के शानदार प्रदर्शन से आजमनगर क्रिकेट क्लब 305रनों से विजयी।

Khelbihar.com

Katihar: कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी मैं आज का मैच पूल “सी” में काढागोला क्रिकेट क्लब बनाम आजमनगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें टॉस काढ़ागोला क्रिकेट क्लब के कप्तान अभिषेक मिश्रा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया !


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आजमनगर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने कप्तान अभिषेक मिश्रा के फैसले को गलत साबित करते हुए पारी की शानदार शुरुआत दी। उसके सलामी बल्लेबाज सब्बीर आलम ने शानदार 71 रनों की पारी खेली , नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए प्रेम सिंह ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए शानदार 69 रनों की यादगार पारी खेली,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बचे हुए काम को पूरा करते हुए मध्यम क्रम के बल्लेबाज पांडव रजक ने ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेलते हुए आजम नगर क्रिकेट क्लब को इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की और 34.4 ओवर में काढागोला के सामने 364 रनों का विशाल लक्ष्य रखा ।गेंदबाजी में कढागोला की ओर से गौरव कुमार ने 3, कप्तान अभिषेक मिश्रा में 2 जबकि सुभाष कुमार और सरवन आनंद ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी काढागोला की टीम इतने बड़े रन के मानसिक दबाबा से नहीं उबर सकी और 18. 1 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। आजमनगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू मंडल ने शानदार 4 विकेट प्राप्त किए जबकि प्रिंस कुमार और प्रेम सिंह ने क्रमशः 3 और 2 विकेट प्राप्त किये।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस तरह आजमनगर ने इस एक तरफा मुकाबले को 305 रनों के बड़े अंतर से जीतकर महत्वपूर्ण दो प्राप्त किये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले प्रेम सिंह और शानदार 85 रन बनाने वाले पांडव रजक को संयुक्त रूप से दिया गया।
कल का मुकाबला पूल “ए” में एन.ए.सी.ए बनाम हेमकुंज क्रिकेट क्लब अमदाबाद के बीच सुबह 9:30 बजे से डी एस कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब