प्रथम ब्रेन जिम चेस प्रतियोगिता रंगारंग आगाज़,देखे परिणाम

Khelbihar.com

Patna: अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त ब्रेनजिम चेस एकेडमी, पटना के तत्वाधान में 22 फरवरी 2020 को प्रथम ब्रेनजिम इंटर-स्कूल चेस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ शतरंज खिलाडी अजीत कुमार सिंह, अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, सचिव मंजू सिन्हा तथा एस. आर. विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षक एस. आर. गोस्वामी द्वारा बिहार अंडर 11 की विजेता अदीबा उल्लाह तथा परी सिन्हा के साथ शतरंज खेल कर किया गया । इस अवसर पर अनुभवी खिलाडी वेद प्रकाश सिन्हा ने सभी खिलाडियों को शतरंज के शातिर चालों एवं तकनीकों से अवगत कराया ।

प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्ञानस्थली हाई स्कूल के अदीबा उल्लाह एवं कैफ उल्लाह, संत जोशेफ प्राइमरी स्कूल के यश राम मौर्या तथा रीगल इंटरनेशनल स्कूल की परी सिन्हा ने जीत कर अपनी शीर्षता बरकरार रखी । एस. आर. विद्यापीठ के सत्यम पांडेय ने हेलो किड्स लिटिल स्कूल के अनुभवी खिलाडी अतुल्य प्रकाश सिन्हा को हरा कर बड़ा उलटफेर किया ।

प्रतियोगिता के मुख्य खिलाडियों का रिजल्ट इस प्रकार रहा :-

अदीबा उल्लाह ने नीरज गिरी को, यश राम मौर्या ने रिद्धि सिंह को, मोहम्मद कैफ उल्लाह ने रोहित कुमार को, परी सिन्हा ने रोहित कुमार को, सत्यम पांडेय ने अतुलया प्रकाश सिन्हा को, अनमोल कुमारी ने सौरव कुमार को, अनुराग रंजन बनर्जी ने सुबोध कुमार को, अविनाश कुमार सिंह ने तनिष्क झा को, विभोर जी ने आयन चटर्जी को, विश्वजीत वैभव ने दर्शील सिंह को तथा नेहा कुमारी को बाई प्राप्त हुआ ।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत