Over Age खिलाड़ियों के कारण बिहार एसजीएफआई अंडर-14 टीम को प्रतियोगिता किया बाहर,

Khelbihar.com

Patna:बिहार क्रिकेट एसजीएफआई अंडर-14 टीम अभी महाराष्ट्र में आयोजित टूर्नामेंट में अपना जलबा दिखाना शुरू ही किया था कि कमिटी ने बिहार अंडर-14 को पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

मामला बिहार के खिलाड़ियों के ओवर ऐज का बताया गया है प्रशांत कुमार जिसने पहले मैच में ही सीबीएसई डब्ल्यूएसओ टीम के खिलाफ धमाकेदार नाबाद 107रन जड़ दिए और जिसके बाद सीबीएसई डब्ल्यूएसओ की टीम की ओर से बिहार के खिलाड़ियों पर ओवर ऐज को लेकर शिकायत दर्ज कराया।

तकनीकी समिति द्वारा बिहार के टीम के खिलाड़ियों का आयु व स्कूल प्रमाणपत्र लिखित के साथ मंगा गया था जिसमे एक खिलाड़ी प्रशांत कुमार अपना सत्यापन देने में असमर्थ रहे,जिससे तकनीकी समिति ने बिहार के टीम को ही प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।एक खिलाड़ियों के बजह से सभी खिलाड़ी को निराश होना पड़ा।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।