इंडो-नेपाल मैत्रि क्रिकेट टुनामेंट:- पूर्णिया ने नेपाल को 6 विकेट से पराजित कर जीता सीरीज।

Khelbihar.com

Purnia: आज दिनाक 1/03/2020 को ग्रीन वैली पूर्णिया मे नेपाल अंडर 19 और डिज़ाईर क्रिकेट एकेडमी अंडर 19 के बिच दो मैच के सिरिज का अन्तिम मैच मे नेपाल के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,.

40 ऑवर्स के मैच मे 34.3 ऑवर्स मे सभी विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई जिसमे सायम मंडल ने 44 रन और प्रसन्त साहा 17 रन पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऋषी परसार ने 4 विकेट लिया ।
115 रन के लक्ष को पूर्णिया ने 6 विकेट गवां कर दो मैचो की सीरीज़ को 02 से जीत कर अपने नाम किया,पूर्णिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकिब ने 37 रन,रितिक राज 16 रनो का योगदान दिया,नेपाल की तरफ गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 2 विकेट लिया,आज के मैन ऑफ़ दा मैच पूर्णिया डिजायर के ऋषी परसार को दिया गया।


आज के निर्णायक की भुमिका मे बिहार क्रिकेट संघ के अम्पायर मिस्टर नय्यैर अली और नितीश थे जब की स्कोरर प्रितम कुमार ऑन लाईन स्कोरर जैन्त थे,मैच मे काफी संखखिया मे लोग मजूद थे जिसमे पूर्णिया जिला के सीनियर खिलाड़ी के रुप मे मोहमद अब्बू आलम,मंजर मोह्सीन,सहसंआक सेखेर,बब्ब्लू ,विजय कुमार,रंजन घोश मजूद थे और ओर्नजींग कमिटी के सद्स्य विनय चौरसिया,इरशाद आलम,निशत सहय और मोहमद इस्तियक ने इस मैत्रि टुनमेंट सफल बनाने मे अहम भुकिमा निभाई।

नोट:-कल दिनाक 2/3/2020 से दो दिवसीय मैच नेपाल अंडर 19 और पूर्णिया डिज़ाईर के बिच दिन के 9 बजे से सुरु किया जायेगा।

Related posts

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में