अखिल बिहार शतरंज संघ ने वर्ष 2020-21 के लिए अपना टूर्नामेंट कैलेंडर किया जारी ।

Khelbihar.com

Patna: अखिल बिहार शतरंज संघ ने आज वर्ष 2020-21 के लिये अपना टूर्नामेंट कैलेंडर जारी कर दिया। इस वर्ष कुल 14 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।इस वर्ष से बिहार स्टेट टीम चैंपियनशिप और बिहार स्टेट एमेच्यूर चैंपियनशिप , दो और प्रतियोगिताएं कैलेंडर में शामिल की गईं हैं।


कैलेंडर जारी करते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अनुरोध अब भी विचारणीय है ,जिन्हें बाद में स्वीकृती दी जा सकती है।इन्ही प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी सम्बंधित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नए कैलेंडर वर्ष में प्रथम प्रतियोगिता बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज चैंपियनशिप होगी।

जारी कलैंडर

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।