बीसीए अध्यक्ष ने अगले आदेश तक बीसीए के सभी घरेलू टूर्नामेंट पर लगाया रोक,देखे

Khelbihar.com

पटना: आज 14 मार्च 2020 को बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली सभी घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कराए जाने की जो तिथि घोषित की गई थी। उस पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए पूरे प्रदेश भर में 31 मार्च तक हाई अलर्ट जारी कर सभी निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पार्क, चिड़ियाघर सहित विभिन्न प्रकार के समारोह पर रोक लगाते हुए बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके मध्य नजर बीसीए ने यह निर्णय लिया है कि जब तक राज्य सरकार का अगला आदेश जारी नहीं हो जाता और कोरोना का प्रकोप समाप्त नहीं हो जाता। बीसीए किसी प्रकार का घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगी और यह अगले आदेश तक लंबित है।

बीसीए के अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीसीए जब अपना अगला आदेश जारी करेगी तो उसी समय बीसीए के सभी घरेलू टूर्नामेंटों के आयोजन स्थलों व आयोजन समितियों की भी घोषणा कर दी जाएगी।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।