रणजी ट्रॉफी 2019-20 में बिहार के आशुतोष अमन गेंदबाजो के टॉप 10 में शामिल।

Khelbihar.com

Patna: रणजी ट्रॉफी 2019-20 का सीजन समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र की टीम ने इस बार के रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

ओहि बिहार टीम कि इस सीजन में कोई उम्मीद जैसा प्रदर्शन नही रहा लेकिन बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुई गेंदबाजो के लिस्ट टॉप-10 में अपनी जगह सुनिश्चित किया है।

जयदेव उनादकट ने इस सीजन 10 मैचों में 67 व केट चकाए और वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कई अहम मौकों पर अपनी टीम को संकट से निकाला और टीम को जीत दिलाई।

गेंदबाजो कि टॉप-10 लिस्ट इस प्रकार से है।

1.जयदेव उनादकट- सौराष्ट्र (10 मैच, 16 पारी, 67 विकेट, बेस्ट 12/106)

2.संजय यादव – मेघालय (9 मैच, 15 पारी, 55 विकेट, बेस्ट 13/112)

3.हर्षल पटेल – हरियाणा (9 मैच, 17 पारी, 52 विकेट, बेस्ट 12/53)

4.द्विवेश पठानिया – सर्विसेज (9 मैच, 17 पारी, 50 विकेट, 8/63 )

5.मणिशंकर मूरासिंह – त्रिपुरा (9 मैच, 15 पारी, 49 विकेट, 10/164)

6.आशुतोष अमन – बिहार (9 मैच, 16 पारी, 49 विकेट, 10/148)

7.ईश्वर चौधरी – सिक्किम (9 मैच, 16 पारी, 49 विकेट, 8/62)

8.विनय कुमार – पुद्दुचेरी (9 मैच, 16 पारी, 45 विकेट, 11/76)

9.सागर उदेशी – पुद्दुचेरी (9 मैच, 16 पारी, 45 विकेट, 11/76)

10.सौरभ कुमार – उत्तर प्रदेश (8 मैच, 14 पारी, 44 विकेट, 10/83)

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब