16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 1लाख।

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

कोलकाता: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को एक लाख रुपये का दान किया। 16 साल की रिचा के पिता ने सिलिगुड़ी के जिला न्यायाधीश सुमंता सहाय को रविवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हाल में ही समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में दो मैच खेलने वाली रिचा ने कहा, ” ऐसे में जब हर कोई कोविड-19 से लड़ रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इस लड़ाई में हम सबको एकजुट होने को कहा है तो मुझे लगता है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वहीं, मोहम्मद स्पोटिंग क्लब के लिए खेलने वाले दीपक सिंह ने दो लाख रुपये जबकि पूर्व महिला टेस्ट खिलाड़ी मिथुन मुखर्जी ने 25000 हजार देने की घोषणा की है।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक