Home Bihar सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा बीसीसीआई अध्यक्ष को कुलिंग पीरियड से रिलिफ दिलाएंगे-आदित्य वर्मा

सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा बीसीसीआई अध्यक्ष को कुलिंग पीरियड से रिलिफ दिलाएंगे-आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

पटना: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर खेलबिहार न्यूज़ से कहा कि जल्द हि हमारा देश कोरोना जैसे महामारी से निजात पा कर एक बार पुनः हमारे देश के खिलाड़ी विभिन्न प्रकार के खेलो से खेलो के मैदान मे अपने चमक को बिखरना शुरू कर देगें।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जैसा कि बीसीसीआई के वर्तमान सचिव एवं अध्यक्ष जय शाह एवं सौरभ गॉगुली को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक मे कुलिंग पीरियड मे जाना पड़ेगा लेकिन कोरोना के कारण माननीय सुप्रीम कोर्ट तथा न्याय का हर मंदीर बंद है बहुत ही सनसनीखेज या अत्यंत हि महत्वपूर्ण मुकदमो की सुनवाई वो भी विडीयो कानफ़रेंस के दूारा हो रही है इस कारण से बीसीसीआई चाह कर भी अपने सचिव एवं अध्यक्ष के कुलिंग पीरियड मे कुछ रियायत के लिए सुप्रीम कोर्ट मे कुछ आग्रह कर सकती है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एक याचिका कर्ता होने के नाते मै माननीय सुप्रीम कोर्ट मे सौरभ गॉगुली एवं जय शाह के लिए एक याचिका लगा के कोर्ट को बता सकते है कि बीसीसीआई के भविष्य के लिए यह जरूरी है कि सौरभ गॉगुली जैसे पूर्व सफल कप्तान एवं उनके टीम को कुलिंग पीरियड मे रिलिफ दे कर कार्य जारी करने का आदेश जारी करे क्योकि कोरोना जैसे महामारी के चलते बीसीसीआई मे भी काम बंद हो गया है आईपीएल जैसा मेगा ईवेंट भी अधर मे चला गया है । मुझे पुरा विश्वास है कि वर्तमान परिस्थिति का अवलोकन करते हुए देश का सर्वोच्च न्यायालय सौरभ गॉगुली एवं उनके टीम को बीसीसीआई मे सुधार हेतु अपने फैसले के आलोक मे निश्चित ही कोई ठोस कदम उठाने पे फैसला ले सकती है ।
आदित्य वर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!