बिहार अंडर-23 क्रिकेटर दानिश आलम को आपकी मदद कि है जरूरत, देखे

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

बेगूसराय: पिछले साल बिहार अंडर,-23 टीम के लिए खेलने वाले बेगूसराय निवासी दानिश आलम नीतीश कि जान बचाने के लिए दिन रात एक कर पैसा बहा रहे है फिर नीतीश कि हालात गंभीर बनी हुई है।

बेगूसराय के दानिश आलम बिहार अंडर-23, क्रिकेटर है उसका दोस्त नीतीश जिसका रॉड एक्सीडेंट हो जाने के करण पटना के बड़े हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है जिसके लिए दानिश अकेले उसकी जान बचाने के लिए पैसे लगा रहा है लेकिन डॉक्टर का कहना है अभी उसकी हालात और बिगड़ती जा रही है।

दानिश से खेलबिहार न्यूज़ कि टीम ने बात कि तो पता चला कि नीतीश बरौनी के तारा अड्डा का निवासी है,उसके पिता दिव्यांग है और बहुत गरीब परिवार से है । उसकी जान बचाने के लिए मैंने 80 हजार से भी ऊपर पैसे अकेले लगा दिया है लेकिन हालत में ज्यादा सुधार नही दिख रहा है। अब मेरे पास भी पैसे कि कमी होती जा रही है।

दानिश ने बताया पिछले साल बिहार अंडर-23 टीम के ओर से बीसीसीआई के घरेलू मैच खेला था मुझे जितने पैसे मिले उसमे से क्रिकेट समान खरीदने के बाद जो पैसा बचा मैं नीतीश को बचाने में लगा रहा हूं।

अगर आप दानिश की तरह नीतीश कि जान बचाना चाहते है तो आप मदद का हाथ बढ़ाये आपकी छोटी सी दान एक जान बचा सकता है,
मदद के लिए आगे आये। मदद करने के लिए मोबाइल न. 9097613258 संपर्क करे।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।