सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा बीसीसीआई अध्यक्ष को कुलिंग पीरियड से रिलिफ दिलाएंगे-आदित्य वर्मा

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

पटना: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर खेलबिहार न्यूज़ से कहा कि जल्द हि हमारा देश कोरोना जैसे महामारी से निजात पा कर एक बार पुनः हमारे देश के खिलाड़ी विभिन्न प्रकार के खेलो से खेलो के मैदान मे अपने चमक को बिखरना शुरू कर देगें।

जैसा कि बीसीसीआई के वर्तमान सचिव एवं अध्यक्ष जय शाह एवं सौरभ गॉगुली को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक मे कुलिंग पीरियड मे जाना पड़ेगा लेकिन कोरोना के कारण माननीय सुप्रीम कोर्ट तथा न्याय का हर मंदीर बंद है बहुत ही सनसनीखेज या अत्यंत हि महत्वपूर्ण मुकदमो की सुनवाई वो भी विडीयो कानफ़रेंस के दूारा हो रही है इस कारण से बीसीसीआई चाह कर भी अपने सचिव एवं अध्यक्ष के कुलिंग पीरियड मे कुछ रियायत के लिए सुप्रीम कोर्ट मे कुछ आग्रह कर सकती है ।

एक याचिका कर्ता होने के नाते मै माननीय सुप्रीम कोर्ट मे सौरभ गॉगुली एवं जय शाह के लिए एक याचिका लगा के कोर्ट को बता सकते है कि बीसीसीआई के भविष्य के लिए यह जरूरी है कि सौरभ गॉगुली जैसे पूर्व सफल कप्तान एवं उनके टीम को कुलिंग पीरियड मे रिलिफ दे कर कार्य जारी करने का आदेश जारी करे क्योकि कोरोना जैसे महामारी के चलते बीसीसीआई मे भी काम बंद हो गया है आईपीएल जैसा मेगा ईवेंट भी अधर मे चला गया है । मुझे पुरा विश्वास है कि वर्तमान परिस्थिति का अवलोकन करते हुए देश का सर्वोच्च न्यायालय सौरभ गॉगुली एवं उनके टीम को बीसीसीआई मे सुधार हेतु अपने फैसले के आलोक मे निश्चित ही कोई ठोस कदम उठाने पे फैसला ले सकती है ।
आदित्य वर्मा

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को