मैथ्यू हेडन को मौनगूज बल्ले के इस्तेमाल नही करने कि सलाह क्यों दिए थे धोनी,

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

चेन्नई, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने लीग में मौनगूज बल्ले का इस्तेमाल कर इसे काफी मशहूर कर दिया था। अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे इस बल्ले का इस्तेमाल न करने की अपील की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बात करते हुए हेडन ने बताया कि धोनी ने उनसे क्या कहा, “मैं (धोनी) आपको वो सबकुछ दूंगा तो आप अपनी जिंदगी में चाहते हैं बस इस बल्ले का इस्तेमाल मत करो। कृपया इस बल्ले का इस्तेमाल न करो।”

हेडन ने इसी बल्ले से 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 43 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी और सुरेश रैना ने उस पारी को आईपीएल में अपनी पसंदीदा पारी बताया था।
 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,