बिहार के लाल ईशान किशन ने कहा”मैं सचिन तेंदुलकर की पूजा करता हूं।

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

नई दिल्ली: आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है। किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे। 
किशन ने क्रिकब्ज से कहा, “मुझे अब भी याद है जब मैं पहली बार सचिन (तेंदुलकर) पा जी से मिला था।”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

किशन ने कहा, “वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे। इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुनाा गया था। मैं रोहित भाई (मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा) से बातें कर रहा था। मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं। और अचानक से वह मेरे सामने आ गए।”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विकेटकीपर ने कहा, “रोहित भाई ने मुझे बताया कि उनकी बात हुई है। सौभाग्य से सचिन पा जी खुद मेरी तरफ आए थे, बात करने के लिए। लेकिन मुझे नहीं लगता मैं कुछ भी सुन पाया था जो उन्होंने कहा, मैं बस उनको बोलता हुआ देख रहा था।”

किशन का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों ने उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में शामिल होने के कई सारे मौके दिए हैं।

उन्होंने कहा, “बचपन से ही मुझे शॉट्स लगाना पसंद था। गेंद को छोड़ना या उसे रोकना मुझे कभी पसंद नहीं आया। जो गेंद बल्ले पर लगती है उसकी आवाज मुझे बहुत भाती है। मुझे कभी भी गेंदबाज की लंबाई या गति से डर नहीं लगा।”

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग जक्कनपुर क्रिकेट क्लब एवं एन एम सी सी विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर