बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन की ऑनलाइन स्पेशल मीटिंग सम्पन्न,लिए गए मत्वपूर्ण निर्णय।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 12मई: बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन की स्पेशल मीटिंग दिनांक 12 मई 2020 को अपराह्न 02 : 00 बजे ऑनलाईन आयोजित की गई । जिसमें राज्य के 38 जिलों में से कुल 52 लोगों ने इस ऑनलाईन मीटिंग में भाग लिया ।

इस मीटिंग में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई :
1 . गोवा नेशनल गेम्स में बिहार एथलेटिक्स टीम की भागदारी , खिलाड़ियों का चयन एवं कैम्प ।
2 . बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन का कैलेन्डर ।
3 . बिहार तकनीकी पदाधिकारियों एवं फिजिक्ल टीचर का सेमीनार ।
4 . जिलास्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के सम्बंध में ।

यह मीटिंग बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज साहब की अध्यक्षता में आरंभ की गई जिसमें उन्होंने सभी जिला से शामिल होने वाले सदस्यों का स्वागत कर आभार प्रकट किया । जिसके पश्चात् बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन के सचिव श्री लियाकत अली खान ने आज के मीटिंग के बिन्दुओं को रखा , जिसकी बिन्दुवार चर्चा की गई । सबसे पहले गोवा नेशनल गेम्स में बिहार एथलेटिक्स टीम की सहभागिता , खिलाड़ियों के चयन और कैम्प हेतु विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सभी जिला के सचिव एवं कोचेस ने अपने विचार व्यक्त किये ।

जिस पर बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन के सचिव श्री लियाकत अली खान ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बिहार से बाहर के खिलाड़ियों की इस बार टीम के कोई जगह नहीं होगी । वहीं इस मीटिंग में बिहार एथलेटिक्स के कैलेण्डर की भी चर्चा की गई जिसमें वार्षिक होने वाली जुनियर , सीनियर और क्रॉस कन्ट्री के आयोजन पर चर्चा की गई । चूंकि अभी सम्पूर्ण विश्व कारोना महामारी से जुझ रहा है और भारत भी इससे अछुता नहीं है और इस महामारी के कारण अभी सम्पूर्ण प्रतियोगिता रद्द है अतः बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन ने भी पटना में होने वाली ओपेन सीनियर , जुनियर स्टेट प्रतियोगिता रद्द कर दिया है । वहीं अन्य सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन परिस्थिति के अनुसार तय किया जाएगा ।

जुनियर स्तर पर राज्य के एथलीटों का प्रदर्शन हाल के दिनों में बहुत अच्छा रहा है । सीनियर स्तर पर अच्छे प्रदर्शन का अपेक्षा रखते है । इसके लिए हमारे कोच , जिला संघ का सहयोग बहुत ही जरूरी है । इस सम्बंध में सचिव श्री लियाकत अली खान ने बताया कि स्टेट जुनियर प्रतियोगिता गया में पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी ।

लेकिन महामारी के कारण से उसे भी रद्द किया गया है । बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन ने तकनीकी पदाधिकारियों , फिजिकल शिक्षक का सेमीनार का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस सेमीनार में हमारे तकनीकी पदाधिकारी के अध्यक्ष शम्स तौहिद जी के अनुभव से हमारे पदाधिकारियों को लाभ पहुँचेगा । श्री सलीम परवेज , अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऑनलाईन सेमीनार का आयोजन किया जाएगा और उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सभी जिलों से अधिक से अधिक मात्रा में तकनीकी पदाधिकारी एवं फिजिकल टीचर इस सेमीनार में भाग लेगे ।इस मीटिंग के अन्त में बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन के सचिव श्री लियाकत अली खान इस मीटिंग से सम्मलित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

इस अवसर पर बिहार एथलेटिक्स एसोशियसन के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज , सचिव श्री लियाकत अली खान , उपाध्यक्ष यशवंत सिंह , गजेन्द्र सिंह , मो० सालेह , कृष्ण मोहन सिंह , कोषाध्यक्ष शम्स तौहिद , संजय कुमार सिंह , नसर आलम , अरशद अहमद , नसीम अहमद , रामबालक यादव , मो० साबिर , शत्रुधन यादव , एम . एच . रहमान , राकेश कुमार , निर्मल कुमार , विनय कुमार , राजीव लोचन , अनिल कुमार , जितेन्द्र कुमार , मोतीकरीमी , विक्रम यादव , मो० हारून अंसारी , चन्द्रकान्त झा , रूसतम अली , दीपक कुमार दीप , नन्दन जी , राजेश कुमार , संजीव कुमार , तारिक अहमद , अरविन्द कुमार , आमिर , मृत्युंजय कुमार , संजय सिंह मशरक , अजीत कुमार , शादाब अखतर , मो० हलीम , रतन कुमार , नीरज कुमार , राकेश कुमार , प्रिंस कुमार , शम्भु यादव , महफुज आलम , मो० शाहिद , सरवेश कुमार सिंह , रौशन कुमार सिंह , देवंशु राज , सरफराज आलम , रतन मिश्रा एवं अन्य ।

जज

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।