थैलेसेमिया मरीजों की मदद करेंगे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली, 19 मई : भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल के कपड़ों के ब्रांड गली ने सोशल मीडिया पर ‘डोंट बी म्यूट’ के नाम से एक मुहिम लांच की है, जहां वे चैरिटी के लिए हुडी नीलाम करेंगे। यह हुडी सफेद रंग की होगी और इस पर राहुल के हस्ताक्षर होंगे।

इस बारे में राहुल ने कहा, “डोंट बी म्यूट मेरे ब्रांड गली द्वारा चालू की गई एक समाजिक पहल है। नया कलेक्शन सोशल एक्टीविज्म को बढ़ावा देने और अन्याय के खिलाफ बोलने के बारे में हैं। अगर आप अपने समाज में कुछ गलत देखते हैं तो आप इसके बारे में बोलें, चुप नहीं रहें।”

इससे आना वाला पैसा द विशिंग फैक्ट्री में जाएगा जो थैलेसेमिया मरीजों की मदद के लिए काम करते हैं।

इससे पहले भी राहुल ने अपनी क्रिकेट सामग्री नीलाम की थी जिसका पैसा अवेयर फाउंडेशन में गया।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक