बीसीए सचिव व मनोज शुक्ला खिलाडियों में भ्रम फैला रहे है-प्रकाश कुमार सिंह(VDCA)

खेलबिहार न्यूज़

पटना 24 मई: बिहार क्रिकेट संघ के सचिव पर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव ने खिलाड़ियों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा है।

वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने कहा है कि अभी अभी न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हमे ख़बर मिला है कि बीसीए के इथिक ऑफिसर डीके जैन ने सचिव संजय कुमार मंटू जी को मनोज शुक्ला द्वारा किए गए शिकायत कंफिलिट ऑफ इंटरेस्ट से मुक्त कर दिया है जिसमे मुझे कहना है कि इथिक ऑफिसर डीके जैन की जगह एजीएम में राजेंद्र जी को एक अफसर बनाया गया है और मनोज शुक्ला जब किसी जिला संघ के सदस्य ही नही है तो किसी जिले संघ के सदस्य हुए बिना वह कैसे इथिक ऑफिसर सर के यहां शिकायत डाल सकते है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री प्रकाश ने आगे कहा है कि बार-बार मनोज शुक्ला अपने आप को वैशाली जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताते है लेकिन वैशाली जिला क्रिकेट संघ के किसी कमिटी में वह सदस्य नही है तो कैसे वह शिकायत डाल सकते है।।

इस खबर से ऐसा ही लगता है कि सचिव महोदय और मनोज शुक्ला द्वारा जान-वूझकर खिलाड़ियों के बीच में भरम फैला रहे है ।मैं वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव होने के हैसीयत से यह निवेदन करता हूं इस तरह का ख़बर छापने से पहले हमारी भी राय ले लिया जाए।।

अब इस ख़बर से ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि क्या मनोज शुक्ला झूठी शिकायत किए थे इथिक ऑफिसर के पास क्यों?

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।