देखे बिहार क्रिकेट संघ ने क्यों माँगा जिला क्रिकेट संघ से खिलाड़ियों कि लिस्ट?

खेलबिहार न्यूज़

पटना 24 मई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव द्वारा 5 जून के तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी जिला क्रिकेट संघ से सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों कि कम से कम 25 व अधिक से अधिक 35 खिलाड़ियों कि लिस्ट मांगी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बहुत से खिलाड़ियों को इस बात से परेशानी हो रही है कि यह लिस्ट किस चीज के लिए भेजा जाना है तो उन सभी को बता दे कि यह लिस्ट बीसीए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजा जाएगा अब भी कुछ खिलाड़ियों का सवाल होगा कि अभी तक तो जिला लीग भी कही कही समाप्त नही हुआ है तो बीसीए के अधिकारी से बात करने से पता चला है कि बीसीए चाहती है कि जल्द से जल्द संभव हो तो घरेलू टूर्नामेंट करबा लिया जाएगा।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अधिकारी ने कहा ” यह लिस्ट इसलिए मांगा जा रहा है क्योंकि अब समर सीजन भी खत्म हो जाएगा अब बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा लेकिन अभी कोरोना वायरस के बजह से लॉक डाऊन है अतः अब 1 जून के बाद ही पता चलेगा कि हमारे पास कितना समय है टूर्नामेंट करबाने के लिए अगर समय रहा तो सभी घरेलू टूर्नामेंट सम्पन्न करा लिया जाएगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।