मैं अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मांग नहीं कर रहा मैं बेहतर बदलाव चाहता हूं-आईसीसी चैयरमैन

खेलबिहार न्यूज़

दुबई, 27 मई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुष्टि की कि चेयरमैन शशांक मनोहर अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन बेहतर बदलाव सुनिश्चित करने के लिए वह बोर्ड का समर्थन करेंगे। आईसीसी ने एक बयान में कहा, “चुनाव प्रक्रिया के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था और गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में इस विषय पर आगे चर्चा की जाएगी।”

बयान में कहा गया है, “मौजूदा चेयरमैन ने पुष्टि की है कि वह अपने कार्यकाल के लिए कोई विस्तार नहीं मांग रहे हैं, लेकिन वह बोर्ड को अपना समर्थन देंगे।”

इससे पहले, आईएएनएस से सोमवार को खबर दी थी कि मनोहर ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के बीच जो पैसों को लेनदेन हुआ था, वह चुनावों को लेकर था। उनके इस दावे को एथिक्स अधिकारी ने मानने से इनकार कर दिया है। इससे कोलिन ग्रेव्स का अगले आईसीसी चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है।

एक पत्र में आईसीसी के जनरल काउंसेल के ऑफिस और कंपनी सेकेट्री ने आईसीसी चेयरमैन के हवाले से ईसीबी और सीडब्ल्यूआई के लोन के मामले को एथिक्स अधिकारी के सामने 30 अप्रैल को पेश किया था।

अपने आदेश में एथक्सि अधिकारी ने अब चैयरमेन की चिंता को खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्हें इस लेनदेन में चुनावों से संबंधित कुछ नहीं लगता। इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है।
 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,