बीसीए के पदाधिकारीगण व कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों कि बैठक दोपहर 2 बजे से आज।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 28 मई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट कि बैठक दोपहर 2 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शुरू होने वाले है इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कुछ ऐसे निर्णय होने कि सम्भावना है जिससे एक बार फिर बिहार क्रिकेट में गर्माहट शुरू हो जाएगी।।

हालांकि बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी बीसीए के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण और कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ साथ बैठक करेंगे जिसमें बीसीए के नियम और विनियमों के आलोक में निम्नलिखित 10(दस) बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और उस पर उचित निर्णय भी लिए जाएंगे।

1• बीसीए की पूर्व की कार्यवाही की पुष्टि।
2• बीसीए के पिछले वित्तीय वर्ष के लेखा-जोखा पर चर्चा और निर्णय।
3• बीसीए के हिसाब-किताब पर चर्चा और निर्णय।
4• बीसीए के आगामी सत्र 2020-21 के वित्तीय वर्ष पर अनुमानित बजट पर चर्चा और निर्णय।
5• बीसीए कार्यालय के कामकाज पर चर्चा और निर्णय।
6• बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों/गतिविधियों पर चर्चा और निर्णय।
7• बीसीए द्वारा राज्य टीम या कैंप के लिए चयन प्रक्रिया से संबंधित मामलों पर चर्चा निर्णय।
8• खेल से संबंधित आधारभूत संरचना और इसके विकास पर चर्चा व निर्णय।
9• अंपायर्स, कोच, ट्रेनर, क्यूरेटर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, वीडियो एनालिस्ट आदि के लिए सेमिनार, पुनश्चर्या पाठ्यक्रम और कार्यशाला पर विस्तार पूर्वक चर्चा और निर्णय।

10• बीसीए द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय को लागू करने की कार्यवाही की समीक्षा पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लेना शामिल है।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता