बिहार क्रिकेट को लेकर बीसीए सचिव संजय कुमार ने बीसीसीआई अध्यक्ष को लिखा पत्र?

खेलबिहार न्यूज़

पटना 2 जून : बीसीए सचिव संजय कुमार ने बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर उनसे बिहार क्रिकेट के हित में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है ।श्री संजय ने पत्र के माध्यम बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की ओर से असंवैधानिक तरीके से एक वर्ष में दो बार एजीएम कराने , पूर्ण सदस्यों को गुमराह कर संविधान के खिलाफ जाकर सचिव निलंबित करने के मामले की जानकारी बीसीसीआइ अध्यक्ष को दी है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री कुमार ने लिखा है कि अध्यक्ष के बेवजह हस्तक्षेप से बिहार में क्रिकेट की गतिविधियां 31 जनवरी के बाद ठप पड़ गई है इससे पूर्ण सदस्यों बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है ।

इसलिए मैं बीसीसीआइ अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से आग्रह करता हूं कि इन सभी मामलों में संज्ञान लेते हुए अविलंब उचित कार्रवाई करें , जिससे बिहार में क्रिकेट का संचालन सही तरीके से हो सके ।(इसकी जानकारी खेलबिहार को आउटलुक.कॉम में छपी ख़बर से मिली थी)

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,