आपसी विवाद सुलझा क्रिकेट पर फोकस करें बीसीए के अधिकारी:-सुनील कुमार

खेलबिहार न्यूज़

पटना 2 जून: बिहार क्रिकेट संघ में जो अध्यक्ष व सचिव को लेकर विवाद चल रहा है उसपर अब बीसीए से जुड़े लोग आगे आकर बता रहे है कि कैसे इस आपसी विवाद से खिलाड़ियों का भविष्य अंधेरे में जा सकता है और इससे क्या नुकसान होगा।

बिहार के पूर्व रणजी कप्तान और अंडर -19 टीम के कोच सुनील कुमार ने दैनिक जागरण से कहा है कि बीसीसीआइ ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बिहार को पूर्ण मान्यता दी है , लेकिन यह काफी दुखद है कि बीसीए दो गुट में बंट गया है ।

उसके दो बड़े अधिकारियों के बीच आपसी खींचतान जारी है । आखिरकार इससे नुकसान क्रिकेट और क्रिकेटरों को हो रहा है।अधिकारियों की लड़ाई में बच्चों का करियर खराब हो रहा है और बिहार क्रिकेट के इमेज को नुकसान पहुंच रहा है ।

मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे अंदरुनी विवाद को घर के अंदर बैठकर सुलझाएं और आने वाले सीजन के लिए क्रिकेट पर फोकस करें ।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब