बीसीसीआई अगर VIVO से करार रद्द नहीं किया तो जय शाह,अरुण धूमल पर मुकदमा दर्ज करेंगे-पप्पू यादव

खेलबिहार न्यूज़

पटना 20 जून: भारत और चीन के सीमाओं पर तनाव बढ़ा हुआ है। चीन ने धोखे से हमारे वीर जवानों पर हमला कर दिया था जिसके जबाब में भारत के जवानों ने भी मुहतोड़ जबाब दिया है।चाइना के खिलाफ देशवासियों में आक्रोश है तथा चाइना कंपनी के कोई भी चीज यूज़ नही करना चाहती है।।

इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने ओफ्फिसल फेसबुक पेज पर लिखा है कि” BCCI अमित शाह-अनुराग ठाकुर गैंग के कब्जे में है
अगर VIVO से करार रद्द नहीं किया गया

तो जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली पर
मैं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा!

पप्पू यादव फेसबुक के ओफ्फिसल वेरीफाइड पेज कि स्क्रीनशॉर्ट

दरसल बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था की विवो चाइना मोबाइल कंपनी से करार नही तोड़ा इससे देश को फायदा होता है। आपको बता दे कि विवो मोबाइल ने बीसीसीआई के साथ पाँच साल के लिए करार किया है।बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली दुनिया के सबसे बड़ा लीग टूर्नामेंट आईपीएल से विवो मोबाइल कंपनी ने करार कर रखा है।।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक