गुप्त मीटिंग में शामिल हुई इस अधिकारी द्वारा बीसीए अध्यक्ष को जल्द भेजा जायेगा एक नोटिस?देखें

खेलबिहार न्यूज़

पटना 22 जून: बिहार क्रिकेट का मोहौल एक बार फिर से तबसे गर्म हो गया जबसे बिहार के राजधानी पटना में एक गुप्त मीटिंग कि ख़बर सामने आई है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खेलबिहार के सूत्रों ने बताया है की अगले कुछ दिनों में कुछ ऐसा होगा जिससे एक बार फिर बीसीए कि बागड़ोर बीसीसीआई के हाथों जा सकती है क्योंकि ख़बर है की उस गुप्त मीटिंग में शामिल हुई एक बड़े अधिकारी द्वारा जल्द बीसीए अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा जाने वाला है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जैसे की सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने भी कल अपने बयान में खुलासा करते हुए कहा था कि गुप्त मीटिंग कि अध्यक्षता लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल ने किया था।तो ऐसा माना जा रहा है की कही प्रेम रंजन पटेल द्वारा ही तो नही नोटिस दिया जाएगा अध्यक्ष को।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूत्रों ने कहा है कि मीटिंग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर उनके द्वारा गलत तरीके से बीसीए सचिव को हटाने, असंविधानिक निर्णय लेने ,गलत तरीके से बीसीए जिला विवाद ख़त्म करने तथा अन्य कार्य को लेकर बीसीए अध्यक्ष पर केस दर्ज कराया जाएगा।।

हालांकि सूत्रों ने यहाँ तक कहा है कि बीसीए अध्यक्ष को जल्द ही एक नोटिस भी भेजा जाएगा जो अध्यक्ष को जल्द प्राप्त होगा साथ ही यह जानकारी बीसीसीआई को भी दी जाएगी।। अगर सूत्रों की ख़बर सच है तो बिहार क्रिकेट लिए बुरा दौर शुरू जल्द होने वाला है।।

ऐसे खबरों से तो ऐसा ही लगता है की बीसीए अध्यक्ष के खिलाफ कोई और लड़ाई लड़ेगा सचिव के खिलाफ कोई और लड़ाई लड़ेगा पूरा बिहार क्रिकेट विवाद में होगा ।जब ऐसे ख़बरे बीसीसीआई के पास पहुँचेगी तो निश्चित ही कोई उचित कदम बीसीसीआई लेगी जिससे की बीसीए पर भी संकट आ सकती है।।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।