बीसीए SGM व GBM मीटिंग में मान्यताप्राप्त 38 जिलों के एक-एक सदस्य लेंगे भाग-राकेश तिवारी(अध्यक्ष बीसीए)

खेलबिहार न्यूज़

पटना 25 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने एक बार फिर पूर्णतः स्पष्ट करते हुई कहा है कि कल 26 जून शुक्रवार को आरा (भोजपुर) के होटल आदित्य इन मे अपराह्न 12:30 बजे से आयोजित संघ के स्पेशल जनरल मीटिंग एवं जनरल बॉडी मीटिंग में बीसीए से मान्यता प्राप्त सभी 38 जिलों के एक-एक प्रतिनिधि भाग लेंगे।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री तिवारी ने कहा है कि बैठक में बीसीए के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सभी पदाधिकारियों को ईमेल के माध्यम से आमंत्रण भेजा गया है जो बैठक में भाग लेंगे।आगे उन्होंने कहा है कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के आवशयक दिशा निर्देश का अनुपालन संघ द्वारा पूर्व की तरह किया जा रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसलिए बीसीए के सभी एसोसिएट मेंबर वेबिनार के माध्यम से भाग लेंगे।श्री तिवारी ने कहा है कि बीसीए की बैठक में जिनको आमंत्रित किया गया है वैसे ही पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।इसकी जानकरी बीसीए प्रवक्ता सह अध्यक्ष मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र द्वारा दिया गया।।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।