सौरव गांगुली ने किया साफ,कब मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया।

खेलबिहार न्यूज़

कोलकाता 29 जून: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के जरिए कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि अगस्त से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू नहीं किया जा सकता.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम इंडिया ने मार्च के मध्य से ही कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिए गए या फिर स्थगित हो गए. सौरव गांगुली ने साफ किया कि अगस्त तक तो भारतीय क्रिकेट टीम के मैदान पर उतरने के आसार नहीं है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सौरव गांगुली ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप अगस्त से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है.’ हालांकि सरकार ने जब क्रिकेट स्टेडियम खोलने की अनुमति दी तो कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो कोरोना के खतरे के बीच 8 से 28 जुलाई तक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी में पांच अगस्त से एक सितंबर तक 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. भारत को जून में श्रीलंका का दौरा करना था. इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण दोनों सीरीज को स्थगित कर दिया गया.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक