दो लोग ने चंडीगढ़ में हुए टी-20 मैच को बताया श्रीलंका का,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली, 4 जुलाई: चंडीगढ़ के पास खेले जा रहे एक टी-20 मैच को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में श्रीलंका का मैच बताए जाने को लेकर दो लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई भी इस पर नजर रख रही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मोहाली के पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा है कि दो लोगों को धोखेबाजी और सट्टेबाजी को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में खेले गए जा रहे एक मैच को ऑनलाइन श्रीलंका के बादुला शहर में हो रहे युवा टी-20 लीग का मैच बताया गया था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी ईकाई के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से कहा कि बोर्ड इस मामले पर निगाह रखे हुए है।उन्होंने कहा, “यह पुलिस पर है कि वह इस मामले को देखे और वह लोग देख रहे हैं। इससे बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है।”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्रीलंका बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट में अपनी हिस्सेदारी से मना कर दिया है।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में बुधवार को कहा, “श्रीलंका क्रिकेट यह साफ कर देना चाहती है कि न ही उसका और न ही उसके किसी सदस्य का इस युवा प्रीमियर लीग से कोई संबंध है।”

एसएलसी ने आगे कहा कि टूर्नामेंट उसके द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही उसके किसी सदस्य ने इस आयोजित कराया है।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक