बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार किया,

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 10 जुलाई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई नए सीईओ की तलाश करेगी. बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हालांकि इससे पहले खबरें सामने आ रही थीं कि बोर्ड सीईओ के तौर पर राहुल जौहरी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा सकता है. लेकिन गुरुवार को बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया. बीसीसीआई के सीईओ पद पर काबिज होने वाले राहुल जौहरी पहले व्यक्ति थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

राहुल जौहरी ने साल 2016 में बीसीसीआई के सीईओ का पद संभाला था. सीईओ के तौर पर राहुल जौहरी का कार्यकाल फरवरी 2021 तक था. लेकिन राहुल जौहरी ने इस साल फरवरी में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक