बीसीए जिला प्रतिनिधि अध्यक्ष प्रवक्ता व मीडिया कमेटी का भी जिम्मा अपने सर लिए घूम रहे है: सचिव प्रवक्ता

खेलबिहार न्यूज़

पटना 12 जुलाई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि को खबरों में बने रहने का शौक हो गया है जिस कारण वो लगातार अध्यक्ष प्रवक्ता तथा मीडिया कमेटी का भी प्रभार स्वयं निभा रहे हैं चलिए ये अध्यक्ष और उनके लोग समझे। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीए सचिव संजय कुमार के प्रवक्ता राशिद रौशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीसीए जिला प्रतिनिधि संजय सिंह से विनम्र आग्रह है कि बेशक आप अध्यक्ष राकेश तिवारी के हितैषयों में से एक है अच्छी बात है लेकिन सचिव के लिए कार्यों को तो कृपा कर के अध्यक्ष को समर्पित न करें आप से आग्रह होगा की जिसका कार्य है उसको उसका क्रेडिट तो देना चाहिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीए जिला प्रतिनिधि संजय कुमार के अनुसार बीसीए को बीसीसीआई द्वारा गोद लिया जा चुका है लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये खबर मार्च महीने में जनता को बीसीए सचिव द्वारा बताई जा चुकी है और ये सचिव संजय कुमार के कार्यों कि सराहना के स्वरूप बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया था साथ ही आपके जानकारी के लिए ये भी बताना उचित समझूंगा की इनडोर स्टेडियम बनाने की बात उसी समय सचिव द्वारा कही जा चुकी है जिसके लिए नोवा भट्टाचार्य को कन्वेनर बनाया गया था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


आगे श्री रौशन का कहना है कि जिला प्रतिनिधि महोदय के हृदय के साथ – साथ पूरा बिहार जानता है कि जनवरी में हुए महिलाओं के सीरीज जिसका जिक्र करते हैं उसमे बीसीए अध्यक्ष का कितना योगदान रहा है इस बात का पता पहले दिन को छोड़कर बाकी दिनों यहां तक कि फाइनल में भी अध्यक्ष का चेहरा नजर नहीं आया वहीं बीसीए सचिव दिन रात कड़ी मेहनत से सीरीज सफल बनाने में लगे रहे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस तरह झूठे गुणगान से आप अध्यक्ष को खुश कर सकते बिहार के खिलाड़ियों को नहीं सच्चाई यही है कि ये जो कार्य आज आप करने को गिना रहे हैं सचिव के साथ ज्यादती करने के बाद से ठंडे बस्ते में चला गया है। वरना बीसीए सचिव द्वारा अभी तक इन सभी कार्यों को सफल बनाया जा चुका होता। खैर बिहार को क्रिकेट से ज्यादा राजनीति पसंद है ये डायलाग धोनी की आत्मकथा पर बनी फिल्म में बोला गया जा चुका  और मौजूदा हालात को देखते हुए इसपर मुहर भी लग जाता है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


 क्योंकि बीसीए सचिव के रहते बीसीए में हो रहे पैसे के लूटपाट पर रोक जो था साथ ही सिर्फ खेल पर और क्रिकेट के विकास को लेकर ही सचिव व्यस्त थे जो अध्यक्ष और बीसीए को पूर्व में प्रभावित करने वाले लोग थे सब इकट्ठे हो गए और क्रिकेट पर फिर से बरबादी का काला घना साया मंडराने लगा।
जब से बीसीए सचिव के साथ अन्याय किया गया है तब से सिर्फ बीसीए कोष का बंदरबांट चल रहा है और अपने लोगों को बीसीए में नौकरियां तथा अपनों को ले कर कमेटियां लगातार बन रही हैं अब ऐसे में बीसीए विकास को बातें तो खोखली सी लगती हैं।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।