आदित्य वर्मा ने गांगुली परिवार के कुशलता के लिए किया कामना।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 जुलाई: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के संयुक्त सचिव व पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर स्नेहाशिष गॉगुली के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है जिसके बाद सौरव गांगुली के परिवार के लिए भारतीय खिलाड़ी व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों द्वारा दुआए मांगी जा रही है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऐसे एक बिहार के खेल प्रेमी व सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली( दादा) के परिवार के लिए आज बिहार के क्रिकेटरो, सीएबी के सदस्यों एवं खेल प्रेमीयों की ओर से गुरूवार को साई बाबा से प्रार्थना करते हुए कुशलता का कामना किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वर्मा ने कहा है कि स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सौरभ गॉगुली भी अपने आप को होम आइसोलेशन कर लिया है। उनके मित्रो से जो जानकारी मिली है वह एक दम ठीक है । सबसे महत्वपूर्ण यह है कि बीसीसीआई के एपेकस काउंसिल की कल महत्व पूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें कोरोना जैसे महामारी के चलते आने वाले दिनो मे भारतीय क्रिकेट की, आईपीएल, घरेलू प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच के अलावे अनेक बिंदुओ पर सिलसिलेवार चर्चा होनी है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार क्रिकेट के वर्तमान स्वरूप से उपजे विवाद पर भी अहम चर्चा होगी । एजेंडा के क्रमांक 7 पर बिहार क्रिकेट का मुद्दा प्राथमिकताओं से चर्चा के लिए रखा गया है । अंत मे साइ बाबा से प्रार्थना करते हुए सौरभ दादा और उनके परिवार के लिए आशीर्वाद मांग रहा हूँ ।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत