दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर किए गए जोफ्रा आर्चर।

खेलबिहार न्यूज़

मैनचेस्टर 16 जुलाई: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज दोपहर साढे तीन बजे से मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने 25 साल के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर कर दिया है.

दरअसल, आर्चर ने पहले टेस्ट में जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज सुबह यह फैसला लिया.ECB की तरफ से जारी किए बयान में बताया गया है कि अब आर्चर को अगले पांच दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा.

इसके बाद दो बार उनका कोरोना टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड उनको रिप्लेस कर सकते हैं.आर्चर ने कहा है वो पूरी घटना से दुखी है और टीम के बाकी खिलाड़ियो के स्वास्थ को खतरे में डालकर उनको इस तरह से नियम तोड़ना नही चाहिए था.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,