इन क्रिकेटरों के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत करने वाले एमपीसीए के संजीव गुप्ता का इस्तीफा।

खेलबिहार न्यूज़

मध्यप्रदेश 19 जुलाई: देश के शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत दर्ज कराने वाले संजीव गुप्ता ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की आजीवन सदस्यता छोड़ दी है।

गुप्ता ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ शिकायत की थी कि वह उस फर्म की सहायक फर्म के निदेशक है जो उनके व्यावसायिक हितों का प्रबंधन करती है। समझा जाता है कि बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन उनके आरोपों का अध्ययन कर रहे हैं।

गुप्ता के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘संजीव गुप्ता ने एमपीसीए की आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने निजी तौर पर देश के शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एमपीसीए का उससे कुछ लेना देना नहीं है।’ गुप्ता ने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के खिलाफ तब शिकायत की थी जब वे क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे। समिति भंग होने के बाद उनकी शिकायत भी बेईमानी हो गई।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक