27 जुलाई से 28 सितम्बर तक चलेगा फिजियोथरैपिस्टो के एनसीए वेबिनार ।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 24 जुलाई: आई पी एल के शुरू होने के संकेत के बाद देश में घरेलू क्रिकेट को पटरी पर लाने की कवायद प्रारंभ हो गई है। कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुआ फिजियोथरैपिस्टो के लिए एन सी ए के द्वारा चलाई जा रही  वेबिनार 27 जुलाई से प्रारंभ हो कर 28 सितम्बर तक छह चरणों में कराने का कार्यक्रम जारी किया गया है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया कि एन सी ए से प्राप्त मेल के अनुसार 27 जुलाई को हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन इंजरी और चोट लगने की चोटों के बायोमैकेनिकल आकलन पर, 3 अगस्त को पूर्वकाल कंधे की अस्थिरता (Anterior Shoulder Instability) और टेंडन में नैदानिक तर्क (Clinical Reasoning in Tendons) पर, 17 अगस्त को काठ का तनाव चोट (Lumbar Stress Injuries) और पेल्विक गर्डल पेन (Pelvic Girdle Pain) पर, 31 अगस्त को एसीएलआर पुनर्वास (ACLR Rehabilitation) और प्रतियोगिता की तैयारी और वसूली – पोषण परिप्रेक्ष्य (Competition Preparation and Recovery – Nutrition Perspective)  , 14 सितम्बर को  रोटेटर कफ टेंडनोपैथी (Rotator Cuff Tendinopathy)  और    हिप एडुक्टर टेंडिनोपैथी (Hip Adductor Tendinopathy) तथा 28 सितम्बर को   एस एल ए पी मरम्मत पुनर्वसन (SLAP Repair Rehab)  और महिला क्रिकेट में चोटें ( Injuries in Female Cricket) आदि विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है.

बीसीए सचिव संजय कुमार ने बताया की यह वेबिनार दिन के दो बजे से प्रारंभ होगा और इस वेबिनार में बीसीए के फिजियो भाग लेंगे . सचिव ने बताया की इससे पूर्व 18 मार्च  हुए वेबिनार में बिहार से इस वेबिनार में बिहार रणजी टीम के फिजीओ अभिषेक कुमार, U-23 टीम के फिजीओ सौरभ कुमार, U-19  टीम के फिजीओ हेमेंदू कुमार, U-16 टीम के फिजीओ रवि गोस्वामी, महिलाओं की U-19 और U-23 टीम की फिजीओ माधुरी सिंह और महिलाओं की सीनियर टीम की फिजीओ जुड़ी दत्ता आदि  भाग ले चुके हैं.

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता