हरियाणा करेगा ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ 2021 की मेज़बानी

खेलबिहार

नई दिल्ली 26 जुलाई: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को घोषणा की कि 2021 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के चौथे सत्र की मेज़बानी हरियाणा करेगा. इन खेलों का आयोजन अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के बाद पंचकूला में होगा.

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस घोषणा में रीजीजू ने कहा, ‘आमतौर पर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ हर साल जनवरी में होते हैं. हालांकि, इस बार महामारी के कारण हमने इसे स्थगित किया है. मुझे हालांकि यकीन है कि जब तक हम खेलों की मेजबानी करेंगे, तब तक महामारी समाप्त हो जाएगी. हम सभी राज्यों की भागीदारी और 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ उसी पैमाने पर खेलों की मेजबानी कर पाएंगे.’

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक