घरेलू क्रिकेट के लिए BCCI ने एसओपी जारी किया,60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति नहीं होंगे ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा।

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 3 अगस्त: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच ही खेल को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है. क्रिकेट की दोबारा बहाली के लिए बोर्ड ने सभी राज्यों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एसओपी से राज्यों के क्रिकेट संघों को दोबारा खेल को शुरू करने में मदद मिलेगी. हालांकि ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का सहमति फॉर्म पर साइन करना जरूरी होगा. एसओपी में यह भी साफ है कि 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं बन सकता.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई के आदेश के बाद दो रणजी टीमों बड़ौदा और बंगाल की रणजी टीमों को अपने कोच की सेवाएं नहीं मिलेंगी. बंगाल के कोच अरुण लाल की उम्र 65 साल है, जबकि बड़ौदा के कोच डेव वॉटमोर 66 साल के हैं. वॉटमोर को अप्रैल में बड़ौदा का कोच नियुक्त किया गया. वहीं अरुण लाल की अगुवाई में बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के 2019-20 के सीजन में फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खिलाड़ियों को करना होगा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

बीसीसीआई ने अपने एसओपी में साफ किया है कि सपोर्ट स्टाफ, अंपायर और ग्राउंड स्टाफ में जिस भी व्यक्ति की उम्र 60 साल से ज्यादा है वह ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन सकता. चूंकि ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का खतरा अधिक है इसलिए बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों से जिस सहमति पत्र पर साइन करवाया जा रहा है उसमें कोविड 19 के प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही यह भी क्लियर किया गया है कि ट्रेनिंग में हिस्सा लेने की इच्छा खिलाड़ियों की है, क्योंकि सावधानी के बावजूद कोई भी एसोसिएशन 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकती है.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक