IPL 2020 के मैचों के समय में हुए बदलाव, 10 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

खेलबिहार न्यूज़

पटना 3 अगस्त: आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में IPL के 13वें सीजन को लेकर कई अहम फैसले किए गए । भारत सरकार की तरफ से आइपीएल के इस सीजन को यूएई में कराने की अनुमति दे दी गई है और इस बार ये लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। यानी इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस बार मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस सीजन में दस दिन दो मैचों का आयोजन होगा और इसके समय में बदलाव किए गए हैं। जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच भारतीय समय के अनुसार 3:30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा। इससे पहले जिस दिन दो मैच होते थे उस दिन पहला मैच 4 बजे से खेला जाता था जबकि दूसरा मुकाबला 8 बजे शाम से शुरू होता था। इसके अलावा इस सीजन में जिस दिन एक मैच होगा वो शाम 7:30 बजे से भारतीय समय के अनुसार शुरू किया जाएगा। इससे पहले के सीजन में जिस दिन एक मैच होता था वो 8 बजे शुरू किया जाता था। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लीग के शुरुआत मुकाबले बिना दर्शकों के कराए जाएंगे वहीं कुछ मैच होने के बाद इस बात पर फैसला किया जाएगा कि दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी है कि कोविड 19 महामारी से संक्रमित खिलाड़ी को रिप्लेस किया जाएगा। इस बार आइपीएल के सारे मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे। इस बैठक में ये भी फैसला किया गया है कि सभी स्पॉन्सर्स को रिटेन किया जाए जिसमें चाइनीज कंपनियां भी शामिल हैं। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बार खेलने वाले सदस्यों के हिसाब से आठ फ्रेंचाइजी के लिए टीम की संख्या 24 खिलाड़ी होगी। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) अब भी तैयार की जा रही है, लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण इसमें किसी भी संख्या में बदलाव संभव होंगे। साथ ही बीसीसीआइ को संयुक्त अरब अमीरात में चिकित्सीय सुविधाएं बनाने के लिए दुबई के ग्रुप से प्रस्तुतिकरण मिला है। बीसीसीआइ बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए खेलने के नियम के तहत सुरक्षित वातावरण) बनाने के लिए टाटा ग्रुप से भी बातचीत कर रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपको बता दें कि आइपीएल के इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा है कि सीएसके को छोड़कर अन्य टीमें इस महीने से तीसरे सप्ताह में यूएई पहूंच जाएगी जबकि सीएसके दूसरे सप्ताह में ही वहां जाएगी। आइपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब यूएई में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2014 में आइपीएल के शुरुआती मैचों का आयोजन यहां पर करवाया गया था। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक