भारत के शीर्ष गोल्फर एसएसपी चौरसिया पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 3 अगस्त : भारत के शीर्ष गोल्फर एसएसपी चौरसिया रविवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें घर में पृथकवास रहने को कहा गया है। कोरोना की वजह से अब उनके यूरोपियन टूर में शामिल होने के प्लान को भी धक्का लगा है।

2016 और 2017 में इंडियन ओपन जीतने के साथ ही यूरोपीय टूर पर चार बार के विजेता, चौरसिया ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में प्रशिक्षण शुरू किया था और इस सप्ताह इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थे।42 वर्षीय ने चौरसिया ने कहा, ‘मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन आव्रजन के लिए मैंने अपनी जांच करवाई और शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मैं तब से घर में ही पृथक वास में हूं।’

चौरसिया ने ट्रेनिंग फिर से शुरू होने की बात पर कहा, ‘मैं मल्टी विटामिन ले रहा हूं और पूरी तरह से ठीक हो रहा हूं, लेकिन अब मुझे इंतजार करना होगा और देखना होगा। यह निर्भर करता है कि पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगता है।’

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक