शोएब अख्तर ने कहा”जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 9 अगस्त: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि टीम इंडिया के इस युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है।

उन्होंने कहा कि बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उनका जिस तरह का उनका गेंदबाजी एक्शन है उसकी वजह से उन्हें तीनों प्रारूप में नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा उनका गेंदबाजी एक्शन ऐसा है जिसमें इंजर्ड होने की संभावना ज्यादा रहती है। 

शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर तेज गेंदबाजों को लेकर अपनी राय दी साथ ही साथ उन्होंने गेंदबाजी से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह काफी फोकस्ड और कड़ी मेहनत करने वाले गेंदबाज हैं। ये उनकी हिम्मत ही है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी क्षमता दिखाई है और वो अपनी गेम से साथ पूरा न्याय करते हैं। उनकी तरह प्रतिभाशाली गेंदबाज सदियों में सामने आता है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को उन्हें सही तरह से मैनेज करने की आवश्यकता है। 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,