बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कि तिथि आई सामने,देखे कबसे होगा रणजी ट्रॉफी सहित अन्य टूर्नामेंट।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 9 अगस्त इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से केवल दो घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का ही आयोजन होगा। ओहि बीसीसीआई के जूनियर लेवल टूर्नामेंट नवंबर से शुरू होंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Times Of India की रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं इस साल जिन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा उनमें दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी शामिल हैं।  राहुल द्रविड़ और हेमांग अमीन द्वारा बनाई गई शुरुआती योजना का मुताबिक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 19 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर को खत्म होगी, जबकि रणजी ट्रॉफी 13 दिसंबर से शुरू होगी। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

नवंबर से मार्च 2021 तक होंगे बीसीसीआई जूनियर टूर्नामेंट

साथ ही बीसीसीआई की सभी जूनियर टूर्नामेंट-सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी (15 दिसंबर से 9 मार्च 2021), कूच बेहर ट्रॉफी (1 नवंबर से 22 जनवरी 2021) और विजय मर्चेंट ट्रॉफी (1 नवंबर से 7 जनवरी 2021) तक कराने की इच्छा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

महिला क्रिकेट का एक पूर्ण घरेलू कैलेंडर होगा- वनडे लीग (17 मार्च से 12 अप्रैल, 2021), टी 20 लीग (1-20 नवंबर), अंडर-23 वन-डे लीग (30 नवंबर-23 दिसंबर) अंडर-23 टी20 लीग (27 जनवरी से 15 फरवरी), अंडर-19 वन-डे लीग (29 दिसंबर -21 जनवरी) और अंडर-19 टी20 ट्रॉफी (21 फरवरी से 11 मार्च)।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जहां तक रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट का सवाल है, हर ग्रुप के मैच दो शहरों के चार मैदान पर खेले जाएंगे। टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में से प्रत्येक में आठ टीमें हैं, वहीं ग्रुप-डी में छह, सात और आठ टीमें होंगी।   

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक