CSK के कप्तान एम.एस धोनी ने करवाया कोरोना टेस्ट,

खेलबिहार न्यूज़

झारखंड 13 अगस्त: कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना टेस्ट पास करने के बाद ही कोई भी खिलाड़ी टीम से जुड़ेगा। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करा रही हैं। जिसके तहत धोनी ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है।

लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर सभी की निगाहें जमी हैं। धोनी इन दिनों रांची में हैं और आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी और उनके साथी खिलाड़ी मोनू सिंह ने बुधवार को कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए हैं।

रांची के एक अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए धोनी और मोनू सिंह का सैंपल लिया गया है। दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट आज आने की उम्मीद है। खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सीएसके के खिलाड़ी यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगे। मालूम हो कि सीएसके की टीम का कैंप चेन्नई में 15 अगस्त से लगने वाला है।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी