ईस्ट चंपारण के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने खुद को 14 दिनों के लिए किया कॉरेन्टीन,उनके कार्य को देखेंगे प्रदीप।

खेलबिहार न्यूज़

मोतिहारी 14 अगस्त: ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम को कोरोना महामारी की शुरुआती लक्षण महसूस होने पर उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए कॉरेन्टीन कर लिया है।।इस बीच संघ से जुड़े कार्य भी संयुक्त सचिव को शोप दिया है।

श्री गौतम ने बताया है कि कल अचानक से करोना के कुछ शुरुआती लक्षण दिखने लगे तो मैंने अपने आप को 14 दिनों के लिए कॉरेन्टीन कर दिया है।इस बीच मे क्रिकेट का सारा काम प्रदीप नंदन शर्मा और मनोज कन्नौजिया जी देखेंगे।

मतलब जबतक सचिव श्री गौतम कोरेन्टीन है तबतक ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ से जुड़ी काम संघ के संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा देखेंगे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।