पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की युवराज सिंह से अपील,सन्यास तोड़ टीम के लिए खेले क्रिकेट।

खेलबिहार न्यूज़

चंडीगढ़ 15 अगस्त: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह से खास अपील की है. पीसीए ने 38 साल के युवराज से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया है. हालांकि अभी युवराज ने इस पर जवाब नहीं दिया है.

पीसीए सचिव पुनीत बाली ने कहा कि उन्होंने युवराज से आग्रह किया है जो पहले ही शुभमन गिल समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं. बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 40 टेस्ट, 304 वनडे इंटरनेशनल और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

https://khelbihar.com/2020/08/15/fityou-is-providing-fitness-training-for-sportspersons-at-home-contact-us-soon/

बाली ने कहा, ‘हमने पांच-छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया और उनके जवाब का इंतजार है. अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा होगा.’ युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

गौरतलब है कि 2019 की वर्ल्ड कप टीम में युवराज को नहीं चुना गया था. उन्होंने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद से वह विदेशों में लीग खेलने लगे हैं .

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक