धोनी की परछाई भारतीय क्रिकेट पर सदा रहेगी:मृत्युंजय वीरेश(बीडीसीए संयुक्त सचिव)

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 17 अगस्त: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर कहा कि उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी मुझे लगता है कि एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज ना कभी भारत में पैदा हुआ है और आगे भी उनके जैसा बनने में काफी समय लगेगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार काम किया है वह हमेशा शांत रहते थे और मुझे नहीं लगता कि वह अपने लिए कोई बड़ी विदाई की सोच रखते थे जिस तरह उन्होंने क्रिकेट खेला है उसी तरह वह आने वाले समय में अपनी निजी जिंदगी के लिए प्लान तैयार किया होंगे इसलिए हम सभी को उनके संन्यास के फैसले का सम्मान करना चाहिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वीरेश ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में जो छाप छोड़ी है उसे भुलाया नहीं जा सकता है कहते हैं न लड़ती तो सेना है लेकिन नाम सेनापति का होता है हालांकि धोनी इसके विपरीत उन्होंने मुश्किल घड़ी में भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली उनकी विशेषताएं थी हमेशा जूनियर क्रिकेटर को प्रोत्साहित भी किया!

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत