बीसीए के पूर्व लीगल एडवाइजर राजेश सिंह बनाए गए सटैटिक्स कमेटी के चेयरमैन

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 अगस्त: बिहार क्रिकेट संघ में एक नया परिवर्तन हुआ है। सोमवार को बीसीए के पूर्व लीगल एडवाइजर व पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह को स्टैटिक्स कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

उनके पुर्नवापसी पर अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने स्वागतयोग्य कदम बताया है। उन्होंने कहा कि राजेश एक विद्वान अधिवक्ता हैं। उनकी वापसी का लाभ बीसीए को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीसीए के लिए उन्होंने काफी दिनों से मेहनत की है। किन्हीं कारणों से वे अभी बीसीए से दूर थे। उनके अनुभवों का लाभ अब मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि इससे बिहार में खेल और खिलाडियों को निखारने में मदद मिलेगा। इधर राजेश सिंह ने अपनी वापसी पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए अध्यक्ष व पूरी कमेटी कोसाधुवाद देता हूं। कमेटी ने जो विश्वास मेरे ऊपर जताया है। मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता