समर कादरी और हर्ष विक्रम के IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स में चयन पर बीसीए ने दी बधाई।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 19 अगस्त : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हर्ष की बात है कि बिहार के जाने-माने रणजी क्रिकेटर समर कादरी और हर्ष विक्रम सिंह का चयन आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में गेंदबाजी विकास के लिए हुआ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जिसकी सूचना राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने मेल कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी और कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद को सूचनार्थ किया और बिहार के दोनों प्रतिभावान चयनित रणजी खिलाड़ी समर कादरी और हर्ष विक्रम सिंह को 20 अगस्त से 10 नवंबर 2020 तक संघ की ओर से अनुमति प्रदान करने व छुट्टी देने का भी आग्रह किया।


जिस पर बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूरे बीसीए परिवार की ओर से आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए चयनित बिहार के दोनों प्रतिभावान रणजी क्रिकेटर समर कादरी व हर्ष विक्रम सिंह को शुभकामना देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बीसीए के लिए गर्व की बात है कि अब बिहार के बच्चे आईपीएल तक का सफर तय करने लगे हैं।मेरी पूरी कोशिश होगी की यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर प्रकार के आधुनिक आधारभूत संरचना व खेल उपकरण मुहैया कराया जाए।जिसके सहारे अपने खेल में निरंतर निखार ला सकें और प्रतिभा के बल पर आईपीएल सहित भारतीय टीम में भी अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें और अब वो दिन दूर भी नहीं है।जल्द ही बिहार के क्रिकेटर भी भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं ऐसा मेरा विश्वास है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वहीं बीसीए के कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में बीसीए के रणजी क्रिकेटर समर कादरी और हर्ष विक्रम सिंह का चयन गेंदबाजी विकास के लिए होना भी बिहार के लिए गौरव की बात है और मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि इन दोनों को मैच खेलने का अवसर भी प्राप्त हो।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर से प्राप्त मेल से हमें यह जानकारी मिली है।जिसमें अनुमति प्रदान कर 20 अगस्त से 10 नवंबर 2020 तक संघ से छुट्टी देने का अनुरोध किया गया है।
इसीलिए बीसीए इन दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए।बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी के आदेशानुसार सहज रूप से बीसीए राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ने के लिए अनुमति प्रदान करती है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि श्री संजय कुमार सिंह, पूर्व सचिव श्री अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव श्री संजय सिंह, भागलपुर क्रिकेट संघ के सचिव आनंद कुमार मिश्रा, बीपीएल के अध्यक्ष सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बिहार के रणजी क्रिकेटर समर कादरी व हर्ष विक्रम सिंह को गेंदबाजी विकास के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

जिसकी विस्तृत जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।