क्रिकेट टूर्नामेंट: रंजन एलेवन ने गणेश एलेवन को 4 रनों से हरा बना चैंपियन।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21 अगस्त: गुरुवार को गुरुकुल फिजिकल सेटर की तरफ से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन निशुल्क कराया गया जिसके इस आयोजन के मुख्य सचिव मोनू रंजन जीके द्वारा से कराया गया जो बिल्कुल निशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस टूर्नामेंट में कुल 21 टीम ने भाग लिया था जो फाइनल आज कराया गया और इस फाइनल में गणेश 11 रंजन इलेवन के बीच बहुत अच्छा मैच खेला गया जो परिणाम इस प्रकार से है!
इस मैच मे टास जीतकर गणेश 11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बैत्तिंग करते हुए रजन 11 की टीम ने 14 ओवर मे 66 रन बनायें , इसके जवाब मे गणेश 11 की टीम 62 रन ही बना सकी ,इसके साथ रजन 11 की टीम ने 4 रनो से जीत दर्ज की , रजन 11 के टीम की तरफ से रजन ने 19, इन्द्रेश ने 12 की पारी खेली , रजन 11 की तरफ से अभीराज ने शानदार गेंदवाजी की ज़िसे उसे मैंन ऑफ द मैच दिया गया ,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस मैच के मुख्य अतिथि , गुरु रहमान, पटना कॉलेज टीओपी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा और युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव रिवर थाना के थाना प्रबंधक राजीव रंजन एवं एसएचओ बलजीत जी उपस्थित थे सभी चीफ गेस्ट ने विजेता उपविजेता को प्रोत्साहित करते हुए ट्रॉफी वितरण किया साथ ही भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ने का आश्वासन भी दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस टूर्नामेंट के तकनीकी रेफरी सर्वेश कुमार एवं एवं नीतीश कुमार रहे आयोजन के मुख्य सचिव मनोरंजन ने बताया कि खेल हम लोगों के जीवन में बहुत ही जरूरी है आज खेल को भी कमर्शियल बनाया जा रहा है मेरा एक छोटा सा प्रयास पिछले 7 वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क टूर्नामेंट करा रहा हूं जिससे खेल के क्षेत्र में एक छोटा सा बदलाव आए और गरीब और जरूरतमंद खिलाड़ी आगे बढ़े यही मेरा प्रयास है और मैं यह निरंतर मैं करता रहूंगा और आगे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट निशुल्क प्रतियोगिता का भी एलान किया जय हिंद

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।