बीसीए टूर्नामेंट कमिटि के चेयरमेन बनाए गए संजय सिंह,बीसीए ने जारी की दो कमिटी की लिस्ट देखें।

1.) बीसीए टूर्नामेंट कमिटि के चेयरमेन बनाए गए संजय सिंह।

2.) संजय सिंह बने बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 अगस्त: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने नियमों और विनियमों के संबंध में दिनांक 15 नवंबर 2019 के ज्ञापन प्रावधानों, 23 अगस्त 2020 को हुई प्रबंधन समिति की बैठक,31 जनवरी 2020 को हुई बीसीए की वार्षिक आम सभा बैठक एवं 26 जून को हुई एसजीएम की बैठक ले लिए गए निर्णय और बीसीए की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अपने प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया और संजय सिंह(बेगूसराय) को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया है।जबकि फाइनेंस कमेटी का चेयरमैन श्री रवि किरण (मुजफ्फरपुर) को बनाया गया है।

इस पाँच सदस्यीय टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह (बेगूसराय)और अजय सिंह (भभुआ) को संयोजक बनाया गया हैं।
जबकि सदस्य के रुप में विकास सिंह (रोहतास), प्रफुल्ल रंजन वर्मा (पूर्णिया), नितिन अभिषेक (पटना) को शामिल किया गया है।
वहीं आज फाइनेंस कमेटी का भी अधिकारिक पुष्टि और गठन किया गया।


इस पांच सदस्यीय फाइनेंस कमेटी का चेयरमैन श्री रवी किरण (मुजफ्फरपुर) को और संयोजक श्री अमरेश कुमार (भागलपुर) को बनाया गया।जबकि सदस्य के रूप में श्री संजय कुमार (लखीसराय), श्री राजेश कुमार सिन्हा (पूर्णिया), श्री अजीत कुमार शुक्ला (अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट) को शामिल किया गया है।


टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन बनाए जाने पर संजय सिंह ने कहा है कि बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी के नेतृत्व में प्रबंध समिति ने मुझपर जो आस्था और विश्वास जताया है उस कसौटी पर मैं शत् प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करुँगा।करोना जैसी वैश्विक महामारी ने सम्पूर्ण विश्व के साथ भारत,और बिहार में भी किक्रेट को बुरी तरह प्रभावित किया है।सरकार और बीसीसीआई के गाइड लाइन के अनुसार टुर्नामेंट कमिटि बिहार किक्रेट के लिए समय की कमी को देखते हुए, हर संभव खिलाड़ियों के लिए बेहतर, पारदर्शी और समग्रता में प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करेगी।
श्री संजय सिंह ने बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि किक्रेट इन कठिन चुनौतियों को सुगमता ,समन्वयता और सहनशीलता के साथ सामना करते हुए आगे बढ़ रही है।क्योंकि आपदा को अवसर में बदल देना, राकेश तिवारी जी को अच्छी तरह से आता है।

इस अवसर पर बिहार बीपीएल के चेयरमैन श्री सोना सिंह, संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, जहानाबाद के सचिव विनोद सिंह, भोजपुर के डीसीए के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय , अरवल के सचिव योशिता पटवर्धन ,वैशाली के सचिव प्रकाश कुमार सिंह व अन्य सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने पूरी टूर्नामेंट कमिटी को बधाई और शुभकामनाएं दी और खेल और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस ख़बर की पूरी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब