Home Bihar बिहार के खिलाड़ियों के साथ किया जाता सौतेला व्यवहार: गणेश दत्त(DLCL)

बिहार के खिलाड़ियों के साथ किया जाता सौतेला व्यवहार: गणेश दत्त(DLCL)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 अगस्त: डीएलसीएल क्रिकेट से जुड़ी संस्थान है यह देश के विभिन्न राज्यों से उभरते क्रिकेटरों को चुन कर स्पंसर करते है जिनके चेयरमैन गणेश दत्त है जो बिहार में खेल की व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को कोशा।

हालांकि गणेश दत्त आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए है उनका कहना है कि प्रत्येक जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत में दिल्ली मॉडल पर खेल परिसर होना चाहिए जो बिहार में नही है।

डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने कहा है कि बिहार मे खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक भी खेल परिसर नही है जहाँ खिलाड़ी क्रिकेट अथवा कोई खेल- खेल भी सके।

उन्होंने कहा है कि बिहार के खिलाड़ी भी अच्छी व्यवस्था नही होने के कारण खेल की तैयारी करने व अपना कैरिअर बनाने के किए दूसरे राज्य में चले जाते है।

उन्होंने राजनीति की बात करते हुए कहा अगर “आप” की सरकार आएगा तो ये शिकायत नही देखने को मिलेगा खेल परिसर भी अविलम्ब खोले जाएँगे। उन्होंने बिहार के खिलाड़ियों को लेकर एक ट्रायल करबाने की सूचना भी दी है उन्होंने कहा जल्द बिहार में डीएलसीएल के ओर से ट्रायल लिया जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!